WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और पात्रता, जानिए सभी जानकारी यहाँ पर

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana 2024: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस लरख में आज हम बात करने वाले है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में इस योजना के तहत देश के गरीब परिवार को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा और इस योजना के तहत अनुमान है कि धीरे-धीरे भारत देश में इस योजना का फायदा मिलेगा और आगे हम इस योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी देखने वाले हैं जैसे: योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन प्रक्रिया और हेल्पलाइन नंबर तो इन सभी डिटेल्स के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शरुआत की गई है जिसका उद्देश्य देश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाना है। प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के तहत अब तक लाखों गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा प्रदान की गई है। इस योजना के तहत, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे।

Table of Contents

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana 2024

योजना का नामप्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
किस ने लांच कीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के गरीब परिवार
उद्देश्यगरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना
लाभमुफ्त में बिजली कनेक्शन
साल2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.saubhagya.gov.in/

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या हैं?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा गरीब वर्ग का ध्यान रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के द्वारा देश के गाँवो, ढाणियो, तथा छात्र से छोटे कस्बो तक बिजली की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाना है। आर्थिक रूप से पिछले लोग जो बिजली कनेक्शन लेने और बिजली बिल भरने में असमर्थ है उन लोगो को फ्री में बिजली प्रदान करवाना 

इस Pradhan Mantri Saubhagya Yojana का लक्ष्य है। इस प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का फायदा कुछ चिन्नित राज्यों को दिया जा रहा है। साथ ही साथ अनुमान है की धीरे धीरे सम्पूर्ण देश में इस Pradhan Mantri Saubhagya Yojana का फायदा दिया जाये। इस योजना का उद्घाटन 25 सितंबर 2017 को किया गया था।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के उद्देश्य

  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को फ्री में बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।
  • बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में  कैंप लगाए जायेगे।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्‍य योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
  • 3 करोड़ गरीब लोगों को फायदा होगा।
  • अगर आप Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसका भी प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य लाभ यह है कि देश के गरीब घरो को फ्री में बिजली कनेक्शन कराया जाये। 
  • इस योजना के अंतगर्त करोड़ गरीब घरो को फायदा होगा। 
  • सौभाग्य योजना के अंतगर्त हमारे देश में समग्र आर्थिक विकास में सुधार आएगा और नागरिको के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने में सहायता होगी।
  • दुर्गम क्षेत्रों में स्थित गैर-विद्युतीकृत घरों के लिए बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 डब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा पैक में पांच एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग भी दिया जायेगा। 5 वर्षों के लिए मरम्मत और रखरखाव (आरएंडएम) भी शामिल है।
  • इस Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के अंतगर्त पांच एलईडी लाइट एक डीसी पावर प्लग एक डीसी पंखा और 5 साल तक इसको ठीक कराने का खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी परिवार भारत का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए।
  • जिन घरों में बिजली के कनेक्शन न हो।
  • आवेदक के पास तीन से कम पक्के कमरे होने चाहिए।
  • पांच एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • ऐसा परिवार जिनका नाम SECC 2011 की सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना की सूची में हो।
  • ऐसा परिवार जिनका नाम SECC 2011 की सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना की सूची में ना हो तो वह भी ₹500 शुल्क देकर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000 से कम होनी चाहिए।
  • तीन से चार व्हीलर के कृषि उपकरण वाले परिवार को लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • सदस्य यदि कोई प्रोफेशनल टैक्स भुगतान करता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

देश के अविद्युतीकृत घरों की राज्यवार स्तिथि

सीरियल नंबरराज्यकुल ग्रामीपरिवारविद्युतीकृत परिवारअविद्युतीकृत परिवार
1.आंध्र प्रदेश112.78112.780
2.अरुणाचल प्रदेश2.31.51.0.81
3.आसाम51.8827.7824.10
4.बिहार123.4658.7664.70
5.छत्तीसगढ़45.0638.646.42
6.गोवा1.281.280.00
7.गुजरात66.5966.590.00
8.हरियाणा34.2427.426.82
9.हिमाचल प्रदेश14.7014.570.13
10.जम्मू एंड कश्मीर12.9110.212.70
11.झारखंड54.8124.3930.42
12.कर्नाटका94.9487.787.16
13.केरला71.0471.040.00
14.मध्य प्रदेश114.0069.0544.95
15.महाराष्ट्र139.14135.533.61
16.मणिपुर3.882.811.07
17.मेघालय4.633.241.39
18.मिजोरम1.100.990.11
19.नागालैंड1.600.720.88
20.उड़ीसा86.6053.9832.62
21.पंजाब36.8936.890.00
22.राजस्थान90.0769.9320.14
23.सिक्किम0.370.320.05
24.तमिल नाडु102.83102.830.00
25.तेलंगाना59.7355.634.10
26.त्रिपुरा7.965.802.16
27.उत्तर प्रदेश302.34155.87146.47
28.उत्तराखंड17.3215.471.85
29.वेस्ट बंगाल138.26136.931.33
30.पुडुचेरी1.021.020.00
कुल1793.871389.81404.06

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट

इस Pradhan Mantri Saubhagya Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हमने यहां पर आपको प्रदान कर दी है। अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ और भी जानकारी चाहिए तो आप Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.saubhagya.gov.in/) पर जाकर पता कर सकते हैं।

PM Saubhagya Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. PM Saubhagya Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (http://www.saubhagya.gov.in/) पर जाएं। होम पेज दिखेगा आपको।
Pradhan Mantri Saubhagya Yojana

  1. इसके बाद, एक Guest ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  2. जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको रोल आईडी, पासवर्ड या फिर मोबाइल नंबर इन तीनो में से कोई सी भी एक डिटेल दर्ज करनी होगी।
Pradhan Mantri Saubhagya Yojana

  1. आपको Sign in बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. इस तरह आप खुद को रजिस्टर कर सकते है।
  3. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये भी जानकारी प्राप्‍त कर स‍कता हैं कि उसको कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

PM Saubhagya Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप पीएम सौभाग्य योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह भी प्रावधान किया गया है कि आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बिजली वितरक से भी संपर्क कर सकते हैं। आप उनसे संपर्क करके भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Saubhagya Yojana का हेल्पलाइन नंबर

PM Saubhagya Yojana का हेल्पलाइन नंबर 1800-121-5555 है।

होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा गरीब वर्ग का ध्यान रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के द्वारा देश के गाँवो, ढाणियो, तथा छात्र से छोटे कस्बो तक बिजली की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाना है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के क्या लाभ है?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य लाभ यह है कि देश के गरीब घरो को फ्री में बिजली कनेक्शन कराया जाये।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए क्या पात्रता है?

लाभार्थी परिवार भारत का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए।
जिन घरों में बिजली के कनेक्शन न हो।
आवेदक के पास तीन से कम पक्के कमरे होने चाहिए।

सौभाग्य योजना के तहत आवेदन कैसे किये जा सकते हैं?

ऑनलाइन/ऑफलाइन 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में आवेदन कैसे करे?

इस लेख में पढ़िए। 

अन्य महत्वपूर्ण योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजनापीएम किसान योजना 
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?राष्ट्रीय वयोश्री योजना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजनासुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजनापीएम मुद्रा योजना 
पीएम श्री योजनाप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना
हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना यूपी पत्रकार आवास योजना
रोजगार संगम योजना पंजाब प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
रोजगार संगम योजना हरियाणास्वाधार योजना महाराष्ट्र
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 
Skill India Digital Free Certificate Coursesराष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Leave a Comment